अटल जी की श्रद्धांजलि का विरोध करने वाले MIM के नगरसेवक की हुई जमकर पिटाई , देखे विडिओ
मुंबई : औरंगाबाद महानगरपालिका में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के श्रद्धांजलि के प्रस्ताव का विरोध करने वाले MIM के नगर सेवक की शिवसेना ,BJP के नगरसेवकों ने पिटाई कर दी.
अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश पर हुआ हमला , लौटना पड़ा ……
बताया जा रहा है औरंगाबाद महानगर पालिका में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देने के शिवसेना के नगर सेवक ने प्रस्ताव रखा , जसके बाद MIM के नगर सेवक ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया । MIM के नगरसेवक का इस प्रस्ताव को विरोध देखते हुए शिवसेना और BJP नगर सेवक भड़क गए और देखते ही देखते MIM के नगर सेवक की लात ,मुको ,चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी ।हालांकि की उस दरामियाँ वहा मौजुद पुलिस ने किसी तरह इस नगर सेवक को वहा से बचाकर ले गयी .
देखे विडिओ …….
https://www.youtube.com/watch?v=PDrzW0fhgGA&feature=youtu.be