नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को 27वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरूष टीम की घोषणा कर दी है। प्रतियोगिता 3 मार्च से मलेशिया के इपोह में खेली जाएगी। प्रतियोगिता का समापन 10 मार्च को होगा। मनदीप मोर, सुमित कुमार और शैलानंद लाकरा इस प्रतियोगिता से अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत करेंगे। टीम की कमान अनुभवी सरदार सिंह को सौंपी गई है,जबकि रमनदीप सिंह टीम के उपकप्तान होंगे।
इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना,इंग्लैंड और मेजबान मलेशिया की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
सरदार सिंह के कप्तान के रूप में वापसी पर मुख्य कोच शूअर्ड मारिन ने कहा कि सरदार एक बेहतरीन और शानदार खिलाड़ी हैं। मनप्रीत सिंह की अनुपस्थिति में उन्हें कप्तानी सौंपी गई है। वह पहले दो टूर्नामेंटों में नहीं खेले थे और इस बार उनके पास अपना कौशल दिखाने का शानदार मौका है।”
टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर-सूरज लाकरा,कृष्ण बी पाठक।
रक्षक-अमित रोहिदास, दीप्सान टिर्की,वरूण कुमार,सुरेन्दर कुमार, नीलम संजीप एक्सस, मंदीप मोर।
मिडफील्डर्स- एस.के.उथप्पा, सरदार सिंह(कप्तान), सुमित, नीलकंठ शर्मा, सिमरनजीत सिंह,
फॉरवर्ड्स-गुरजंत सिंह,रमनदीप सिंह (उपकप्तान),तलविंदर सिंह, सुमित कुमार जूनियर और शैलानंद लाकरा।