भुवनेश्वर, 06 फरवरी (हि.स.)। परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेशी तकनीक से बनी अग्नि-1 बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र का ओडिशा के तट पर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से मंगलवार की सुबह 8:30 बजे सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया।
बालेश्वर के अब्दुल कलाम द्वीप पर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के चार नंबर लॉन्च पैड से इसका परीक्षण किया गया। सतह पर मार करने की क्षमता रखने वाली इस प्रक्षेपास्त्र का मारक क्षमता 700 किलोमीटर है। इसकी लंबाई 15 मीटर है और इसका वजन 12 टन है। एक हजार किलो तक का भार यह प्रक्षेपास्त्र वहन कर सकता है।