अगले साल तक नहीं बना मंदिर तो कर लूंगा आत्मदाह: वेदांती
फैजाबाद (ईएमएस)। राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य डॉक्टर रामविलास वेदांती ने एलान किया कि अगली बार रामनवमी तक मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो वह अगले वर्ष 2019 में रामनवमी के दिन आत्मदाह कर लेंगे। रामविलास वेदांती ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से अपने निवास हिंदूधाम में राम जन्मोत्सव के दौरान 9 दिनों की रामकथा कहता चला आ रहा हूं। यही नहीं, राम भक्तों को राम कथा सुनाने के दौरान जल्द राम मंदिर बनने की बात भी कह रहा हूं।
इस बात को सुनते-सुनते जनता ने 15 वर्ष व्यतीत कर दिए। इस बार लोगों ने पूछा कि मंदिर की बात कई वर्षों से की जा रही है, लेकिन निर्माण कब होगा। रामविलास वेदांती ने कहा कि आज 21 राज्यों में बीजेपी की सरकार बन गई है। वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ घूम-घूमकर बीजेपी के मंच से राम मंदिर निर्माण की बात कहते थे। उन्होंने कहा था कि यदि यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी तो मंदिर का निर्माण होगा। वेदांती ने कहा कि यूपी में एक वर्ष हो गया, बीजेपी की सरकार बने हुए। लेकिन मंदिर का नाम कोई नहीं ले रहा है। केंद्र से लेकर यूपी तक बीजेपी की सरकार है और राष्ट्रपति हो या फिर उपराष्ट्रपति, सब बीजेपी के हैं। इसके बावजूद मंदिर नहीं बन पा रहा है। मंदिर अब नहीं बनेगा तो कब बनेगा।