उत्तर प्रदेशखबरे

अखिलेश समर्थकों के उपद्रव पर यूपी में अलर्ट जारी

लखनऊ, 30 दिसम्बर=  उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद समर्थकों के सड़क पर उतरकर उपद्रव करने पर अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व व्यवस्था) दलजित सिंह चौधरी ने अलर्ट जारी कर दिया है।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व व्यवस्था) दलजित सिंह चौधरी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थकों का पूरे प्रदेश मे उपद्रव करने की रिर्पोट आयी है और इसके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को उनके जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिये कहा गया है।

         अखिलेश ने समर्थकों से कहा, मुलायम के खिलाफ नारेबाजी बन्द करें

यूपी में कानून व व्यवस्था को किसी भी हाल में बिगड़ने नही दिया जायेगा।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अगले छ: वर्षो के लिये पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद प्रदेश के प्रमुख जनपदों व महानगरों में अखिलेश समर्थक सड़क पर उतर आये और जहां तहां उपद्रव व हंगामा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close