अखिलेश यादव ने किया मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय का उद्घाटन
लखनऊ, = उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को शहीद पथ के निकट डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के दो सौ बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय का उद्घाटन किया। गोमती नगर विस्तार में 61 करोड़, 2 लाख, 29 हजार रुपए की लागत से बना यह चिकित्सालय 200 बेड का है। दो लाख, 18 हजार, 558 स्क्वॉयर फीट एरिया में यह अस्पताल है।
रेफरल अस्पता होने के चलते यहां अति गंभीर महिलाओं और बच्चों का इलाज किया जाएगा। इसमें इग्जामिनेशन रूम, दूसरे फ्लोर पर सेमिनार रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, आईसोलेशन वार्ड, डिलिवरी रूम और बेबी कार्नर है। तीसरे फ्लोर पर लैब, पैथोलॉजी, सैम्पल कलेक्शन रूम, मेमोग्राफी रूम, एक्सरे और एमआरआई रूम आदि हैं। चौथे फ्लोर पर मेजर ऑपरेशन थियेटर, प्री व पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड सहित दूसरी चीजें हैं। मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. आर.सी. अग्रवाल ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि इस अस्पताल में जच्चा-बच्चा को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलेगी।