अखिलेश ने समर्थकों से कहा, मुलायम के खिलाफ नारेबाजी बन्द करें
लखनऊ, 30 दिसम्बर= सूबे में बदले सियासी घटनाक्रम के बीच शुक्रवार रात अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के मुलायम सिंह यादव के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सन्देशवाहक अतुल प्रधान को बाहर भेजा और उन्हें नारेबाजी बन्द करने को कहा।
प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ किसी भी प्रकार के अपशब्द इस्तेमाल नहीं होने चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से समर्थकों को संयम और बरतने की भी अपील की। इसके अलावा कार्यकर्ताओं से कानून व्यवस्था को भी हाथ में नहीं लेने को कहा।
दरअसल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रो.रामगोपाल यादव के निष्कासन से नाराज समर्थक सीएम आवास के बाहर सपा मुखिया और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इनमें से कई लोगों ने उनके पोस्टर भी जलाये। इस दौरान मुख्यमंत्री अपने आवास पर लगभग 100 समर्थक विधायक और मंत्रियों से अगली रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली उन्होंने उग्र लोगों से शान्ति की अपील की। मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया कि वह शनिवार दोपहर बारह बजे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, तब तक के लिए कार्यकर्ता शान्तिपूर्वक वापस चले जाएं। वहीं मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगातार भीड़ बढ़ने को लेकर एडीजी लाॅ एण्ड आर्डर दलजीत चौधरी ने बताया कि मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर हैं।