खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

अकेले चुनाव लड़ने के निर्णय से नहीं हटेंगे पीछे : संजय राउत

मुंबई, 02 फरवरी (हि. स.)। लोकसभा और विधानसभा चुनाव एनडीए से अलग होकर लड़ने की घोषणा के बाद उस निर्णय से पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठ रहा है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा है कि धनुष बाण छूट चुका है| उसको पीछे लेने का सवाल ही नहीं उठता।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि गुजरात का चुनाव एक ट्रेलर था| गुरुवार को राजस्थान में उप चुनाव का परिणाम इंटरवल है। अब 2019 का आम चुनाव सही मायने में फिल्म होगी। सांसद राउत ने मोदी सरकार के बजट की भी कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि वह कागज पर ही अच्छा दिख रहा है। बजट में जो भी घोषणा की गई है, उस निर्णय को अमल में लाने को लेकर जल्दी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं होगा। 

उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले मुंबई में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया था कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव शिवसेना अकेले लड़ेगी। इसी मामले को लेकर पत्रकारों ने शिवसेना सांसद राउत से जब पूछा तो उन्होंने यह बात कही।

Related Articles

Back to top button
Close