नई दिल्ली, 05 सितम्बर (हि.स.) । फीफा ने भारत में हो रहे अंडर-17 विश्व कप के लिए भारतीय प्रशसंकों को ध्यान में रखते हुए “ फीफाहिन्दी” नाम से एक नया ट्विटर एकाउंट शुरू किया है। इस एकाउंट के जरिये फुटबॉल प्रशसंक विश्व कप से जुड़ी हर जानकारी से अपडेट रहेंगे। जिसमें टूर्नामेंट में होने वाले 52 मैच, 6 मैच स्थल और हिस्सा ले रही 24 टीमों से संबंधित सारी जानकारियां होंगी।
फीफा ने एक विज्ञप्ति के जरिये बताया कि हम इस एकाउंट के जरिये प्रशंसकों को विश्व कप की यात्रा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायेंगे। और अपने हिन्दी ट्विट्स के जरिये भारत में फुटबॉल को और अधिक प्रसारित करेंगे।
फीफा दुनिया भर के प्रशंसकों के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम प्रशंसकों को फुटबॉल के अपने प्यार को साझा करने में सक्षम बनाते हैं। हम जानते हैं कि भारतीय प्रशंसक फीफा अंडर-17 विश्व कप को लेकर न सिर्फ उत्साहित हैं, बल्कि फीफा विश्व कप के बहुत बड़े समर्थक हैं। इसलिए हम अगले चार हफ्तों में इस एकाउंट के सफलता की बारीकी से विश्लेषण करेंगे।