Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
हिमाचल के CM वीरभद्र सिंह ने की राहुल गांधी से मुलाकात.
नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। 45 मिनट तक चली इस बैठक में उनके साथ हिमाचल प्रभारी अम्बिका सोनी भी मौजूद रहीं।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में संगठन चुनाव, हिमाचल के चुनाव व वहां चल रही राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही बैठक में आय से अधिक मामले में सीबीआई और ईडी की कार्यवाही पर भी बातचीत हुई। इससे पहले हाईकमान की ओर से इस मामले में प्रदेश कांग्रेस से रिपोर्ट मांगी गई थी। इसी रिपोर्ट के सिलसिले में मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी से बातचीत की।
दरअसल ईडी की इस कार्रवाई के बाद सरकार और संगठन में मुख्यमंत्री वीरभद्र विरोधी धड़ा काफी सक्रिय हो गया है। जिसे साधने के लिए भी वीरभद्र सिंह की राहुल के साथ ये मुलाकात जरूरी थी।