नई दिल्ली, 11 अप्रैल = पंजाब के खिलाफ भले ही बेंगलुरु 8 विकेट से मैच हार गया, लेकिन बेंगलुरु के विस्फोटक बल्लेबाज ए बी डीविलियर्स के 46 गेंदों पर नाबाद 89 रन की पारी खेलकर क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
डिविलियर्स ने 89 रन की अपनी पारी में 9 छक्के लगाए जिसमें से 2 इतने लंबे छक्के थे कि स्टेडियम के बाहर ही निकल गए। जिसे देखकर स्टेडियम में बैठे फैंस भी खुशी से झूम गए और इसे पंजाब के कप्तान मैक्सवेल भी हक्के-बक्के रह गए।
कप्तान मैक्सवेल ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया
क्रिस गेल की जगह बेंगलुरु में शामिल हुए डिविलियर्स ने टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में 46 बॉल में 89 रन की नॉटआउट इनिंग खेली। इस इनिंग में उन्होंने 9 छक्के और 3 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.47 रहा। डिविलियर्स ने 70 मीटर से लेकर 106 मीटर तक के छक्के मारे, जिसमें से 97 मीटर और 106 मीटर के छक्के होलकर स्टेडियम के बाहर गिरे।