Assam. कोकराझार, 04 फरवरी = निचले असम के कोकराझार जिलांतर्गत दैमुगुड़ी गांव में जंगली हाथियों का झुंड घुसकर ग्रामीणों के घरों को तोड़ने के साथ ही खेती को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं एक ग्रामीण को पैरों तले कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।
हाथी के हमले में मारे गए व्यक्ति की पहचान हंग्ला नार्जारी के रूप में की गई है। घटना शनिवार की तड़के सुबह की है। सभी ग्रामीण अपने घरों में सोए हुए थे, अचानक गांव में हाथी घुसकर तोड़फोड़ मचाने लगे।
आगे पढ़े : असम में आतंकी संगठन का लिंकमैन गिरफ्तार.
हाथियों के देख ग्रामीण तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर गए। इसी बीच हांग्ला नार्जारी हाथियों के झुंड के बीच फंस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है। लोगों ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों की जहां खेती नुकसान हो रही है, वहीं लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है।