हाईकोर्ट के खिलाफ, आजम खान ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा.
National.नई दिल्ली, 07 मार्च = इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा जारी किए गए समन के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है । सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर आज दो बजे सुनवाई करेगा ।
दरअसल एक मामले में बार-बार आदेश जारी करने के बावजूद हाजिर न होने पर हाईकोर्ट ने आजम खान की ओर से उनकी हाजिरी माफी के लिए पेश की गई अर्जी भी खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने कहा था कि आजम जब तक हाजिर नहीं होते और अपने अदालती आदेश का अनुपालन नहीं करते उनको हाजिरी माफी नहीं दी जा सकती है।
ये भी पढ़े : MP : भोपाल-उज्जैन एक्सप्रेस में ब्लास्ट, 6 यात्री घायल.
कोर्ट ने आदेश का अनुपालन सुनिश्चित न करा पाने पर लखनऊ के सीजेएम और एसएसपी को तलब कर उनसे पूछा कि आजम खान को पेश न करा पाने पर उन दोनों के खिलाफ जान-बूझकर कोर्ट की अवमानना करने का केस क्यों न चलाया जाए और आरोप तय किए जाएं।