रायपुर, 01 फरवरी= मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने हमर छत्तीसगढ़ योजना का आवासीय परिसर देखा। उन्होंने यहां अध्ययन भ्रमण पर आने वाले पंचायत प्रतिनिधियों के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
अपर विकास आयुक्त एवं हमर छत्तीसगढ़ योजना के नोडल अधिकारी सुभाष मिश्रा ने सभी अधिकारियों को नया रायपुर के उपरवारा स्थित हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने यहां जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विशाल छायाचित्र प्रदर्शनी देखा। उन्होंने यहां बने थियेटर में होलोग्राफिक प्रोजेक्शन के जरिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का पंचायत प्रतिनिधियों के लिए संदेश भी सुना। अधिकारियों ने यहां स्वच्छ भारत मिशन छायाचित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
आवासीय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मिशन संचालक भास्कर विलास संदीपन, जशपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सोनी, बलौदाबाजार जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी शारदा वर्मा, राजनांदगांव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदन कुमार एवं बेमेतरा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति ने चार जिलों सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा जिले से अध्ययन भ्रमण पर आए पंच-सरपंचों को संबोधित किया।
उन्होंने यहां आयोजित स्वच्छता क्विज के विजेता पंचायत प्रतिनिधियों को पुरस्कार भी दिए। रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश क्षीरसागर, कवर्धा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सर्वेश्वर भूरे, कोंडागांव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिजीत सिंह, बलरामपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रणवीर सिंह एवं सूरजपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव झा ने भी आवासीय परिसर का भ्रमण किया।