स्मृति उपवन में होने वाले योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में में 68 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी.
उत्तर प्रदेश ,19 मार्च :=योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भव्य व्यवस्था की गई है। स्मृति उपवन में शपथ ग्रहण के लिए 68 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई है। लखनऊ समेत 16 जिलों के प्रशासनिक अफसर बुलाए गए, BJP अध्यक्ष अमित शाह के साथ संसदीय मंडल भी समारोह में पहुंचेगा। समारोह में 12 सीएम और एक डिप्टी सीएम भी आमंत्रित, स्मृति उपवन शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर दो मंच बनाए गए हैं। पहले मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी 6 अतिथियों के साथ बैठेंगे, दूसरे मंच पर मनोनीत सीएम और डिप्टी सीएम लेंगे शपथ,दूसरे मंच पर ही मनोनीत मंत्रियों को गवर्नर दिलाएंगे शपथ,आमंत्रित अतिथियों के बैठने के लिए 10 दीर्घा बनाए गए हैं। मंच से सटे A दीर्घा में सांसद,विधायक, एमएलसी बैठेंगे, B दीर्घा में मीडिया के अतिथियों के बैठने का इंतजाम, C दीर्घा में बीजेपी संगठन के पदाधिकारी बैठेंगे, D दीर्घा में न्यायमूर्ति और सैन्य अधिकारी बैठेंगे, E दीर्घा में अन्य राजनैतिक पार्टियों के अध्यक्षों के बैठने की व्यवस्था, F दीर्घा में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के बैठने की व्यवस्था, G दीर्घा में मुख्यमंत्री के आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, H दीर्घा में राज्यपाल के आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, I दीर्घा में मंत्रिमंडल के मनोनीत मंत्रियों के परिजन बैठेंगे, J दीर्घा में मनोनीत मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।