स्मृति ईरानी को सूचना प्रसारण एवं नरेंद्र तोमर को शहरी विकास का मिला कार्यभार
नई दिल्ली, 18 जुलाई : एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू के इस्तीफे के बाद सूचना एवं प्रसारण एवं शहरी विकास मंत्रालय का कार्यभार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और नरेंद्र सिंह तोमर को इसका अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को दिया गया है। इसके अलावा शहरी विकास मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायतीराज स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिया गया है।
उपराष्ट्रपति चुनावः नायडू ने किया नामांकन, पीएम मोदी ने दी बधाई
गौरतलब है कि वेंकैया नायडू को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया है। इसके लिए उन्होंने सोमवार को अपने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। विपक्ष ने महात्मा गांधी के पौत्र व सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी एवं पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी को इस पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। संख्याबल के हिसाब से उपराष्ट्रपति पद पर वेंकैया का चुना जाना लगभग तय है। एनडीए के सभी दलों ने वेंकैया की उम्मीदवारी का समर्थन किया है।