डिब्रूगढ़, 18 सितम्बर : ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ जिलान्तर्गत मोरान के मोरान के झोलमत में सोमवार को एक स्कूल बस और टैंकर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। बस में सवार लगभग 50 बच्चे घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। गंभीर रूप से घायलों को डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
तीसरी मंजिल से गिरकर 11वीं कक्षा के छात्र की मौत
पुलिस ने बताया कि मोरान के झोलमत इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर स्कूली बस और टैंकर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसकी वजह से बस में सवार 50 के आसपास बच्चे घायल हो गए। बस में सवार सभी बच्चे डूमरदलंग चाय बागान के इलाके के थे। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।