Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट के 5 नए जजों को चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ.
National. नई दिल्ली, 17 फरवरी = चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में नवनियुक्त पांच जजों को शपथ दिलाई । शपथ लेने वाले जजों में राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नवीन सिन्हा, मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय किशन कौल, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक गुप्ता, केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर और कर्नाटक हाईकोर्ट के जज एस अब्दुल नजीर शामिल थे। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के सभी जज और काफी संख्या में वकील मौजूद थे।
गौरतलब है कि इन जजों की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 28 हो गयी है। अभी भी निर्धारित 31 जजों की संख्या से तीन जज कम हैं ।