वाशिंगटन, 08 अप्रैल (हि.स.)। सीरियाई वायु स्टेशन पर संदिग्ध रासायनिक हथियार के भंडार को निशाना बनाकर शुक्रवार को किए गए हवाई हमले को लेकर रूसी प्रतिक्रिया से अमेरिका निराश जरूर है, लेकिन आश्चर्यचकित नहीं। यह जानकारी मीडिया रिपेर्ट से शनिवार को मिली।
विदित हो कि अमेरिकी मिसाइल हमलों में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। हमले की निंदा करते हुए सीरिया के मित्र रूस ने कहा कि एकतरफा कार्रवाई कर अमेरिका आतंकियों को प्रोत्साहित कर रहा है। साथ ही यह भी वादा किया कि मॉस्को सीरिया के हवाई कवच को और मजबूत करेगा और उसकी वायु सेना को और प्रभावी बनाएगा। रूस ने अमरीका के साथ सीरिया में हवाई संघर्ष रोकने के एक समझौते को भी रद्द कर दिया है।
स्वीडन : स्टॉकहोम में स्टोर से टकराई लॉरी, 4 मरे
उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलर्सन ने कहा, “ रूसी प्रतिक्रिया से मैं निराश हूं। यह असद शासन को उनके निरंतर समर्थन का संकेत देता है जो अपने लोगों पर भयानक हम करता है।” उन्होंने आगे कहा, “इसलिए मै निराश हूं, लेकिन मैं आपको कहता हूं कि मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं। ”