फ्रीटाउन, 28 अगस्त : सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में करीब दो सप्ताह पहले आई बाढ़ एवं भूस्खलन में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय नेता एवं एक मंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक सभा के दौरान रविवार को ये बातें कहीं।
विदित हो कि इससे पहले सरकार ने गत 14 अगस्त को भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 450 बताई थी, जबकि आपदा बचाव और सहायता समूहों ने कहा था कि 600 से ज्यादा लापता लोगों के जीवित बचने की संभावना नहीं है।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, रीजेन्ट की महिलाओं की प्रमुख एलेनोरो जोकोमी मेट्ज़गेर ने कहा, “ भूस्खलन और बाढ़ में 1,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और कभी भी हमें मृतकों की सही संख्या का पता नहीं चल पाएगा।” रीजेन्ट सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन का बाहरी इलाका है, जहां यह भयानक भूस्खलन हुआ था।
बारिश के बीच बचाव एवं लापता लोगों की तलाशी का काम जारी है, लेकिन असुरक्षित आवासों के कारण फिर से ऐसी त्रासदी होने की आशंका भी बनी हुई है।