सहयोगियों को लामबंद करने में जुटी बीजेपी , अमित शाह की बैठकों का दौर शुरू
नई दिल्ली (ईएमएस)। टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और जीतनराम मांझी के एनडीए का साथ छोड़ने और यूपी उपचुनाव में हार के बाद अब बीजेपी ने अपने सहयोगियों को भाव देना शुरू कर दिया है। ओमप्रकाश राजभर के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपना दल की अनुप्रिया पटेल से मुलाकात की। इस दौरान पटेल ने उन्हें अपनी पार्टी की राय से अवगत कराया। साथ ही अमित शाह को यह भी राय दी कि यूपी की नौकरशाही में महत्वपूर्ण पदों पर ओबीसी वर्ग के अधिकारियों को जगह दी जाए। बीजेपी चीफ ने पटेल को आश्वस्त किया है कि 10 अप्रैल को होने वाली अपनी लखनऊ यात्रा के दौरान वह उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक शाह और अनुप्रिया पटेल की यह मुलाकात लगभग 45 मिनट तक चली। सूत्रों के मुताबिक परोक्ष रूप से यह कहा गया कि यूपी में अफसरशाही में ठाकुरवाद चलाया जा रहा है। शाह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह योगी आदित्यनाथ से इस मसले पर बात करेंगे। मंगलवार को ही शाह ने एक अन्य सहयोगी ओमप्रकाश राजभर को भी आश्वासन दिया था कि वह 10 अप्रैल को लखनऊ में राजभर की पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। राजभर ने बैठक के बाद कहा था कि लंबे वक्त तक उनसे मुलाकात न करने की गलती शाह ने भी मानी थी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि टीडीपी और मांझी की पार्टी के एनडीए से अलग होने और फिर यूपी के लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद अब बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ बातचीत तेज कर दी है। इसी कड़ी में ही मंगलवार को पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव और मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एनडीए के एक अन्य सहयोगी रामविलास पासवान से भी मुलाकात की थी।