सरकार ने किसानों का नहीं चुकाया बकाया तो सरकारी सामान उठा ले गए ……..
(27 सितंबर): गुजरात के गांधीनगर में सरकार ने किसानों का बकाया नहीं चुकाया तो किसान सरकारी सामान उठा ले गए। दरअसल, शहर के विकास के लिए ज़मीन संपादन के नाम पर किसानों की ज़मीन छीन ली गई। जिसके बाद इन किसानों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। बता दें कि उस पूरे मामले में कोर्ट ने 39 करोड़ मुआवजा देने का आदेश दिया।
जब सरकार ने कोर्ट के आदेश को भी नही माना तो किसान सराकारी सामान उठा ले गए। गांधीनगर की रचना के वक्त सरकार द्वारा संपादित की गई जमीन का कम मुआवजा मिलने के चलते धोणाकुआं के 21 किसानों ने केस किया था।
जिसका फैसला 21 साल बाद किसानों के पक्ष में आया और सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से 39 करोड़ की वसूली देने काआदेश दिया। लेकिन इस आदेश के ढाई साल बाद भी वसूली ना होने पर गांधीनगर कोर्ट ने वारंट निकाला और शिकायतकर्ता किसानों ने राजधानी गांधीनगर में स्थित योजना विभाग के कार्यालय से कंप्यूटर और टेबल सहित मिलकत जप्त कर उठा ले गए।