खबरेमध्यप्रदेशराज्य

सब्जियों की भरपूर आवक, फिर भी धनिया सौ रुपये किलो

इंदौर, 12 जून = सोमवार को किसानों की हड़ताल समाप्त होने के दूसरे दिन सब्जी मंडियों में भरपूर आवक सब्जियों और फलों की हुई, परंतु भाव में अच्छा खासा उछाल रहा। हरा धनिया 100 रुपये किलो मिला, तो वहीं अन्य सब्जियां भी नियमित भाव से 20 प्रतिशत तक महंगी रही। हालांकि मंडी के बाहर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था पुलिस ने कर रखी थी। आज ट्रक, छोटी गाड़ियां और अन्य साधनों से भी बड़ी तादाद में सब्जियां मंडियों में पहुंची।

इंदौर की चोइथराम मंडी और राजकुमार मंडी में आज लगभग सभी प्रकार की सब्जियां भरपूर आई। इसके बाद भी भाव में कोई कमी नहीं देखी गई। धनिया 100 रुपए किलो तक बिकता रहा तो वहीं बेगन, लौकी सहित अन्य सब्जियां भी महंगी रही। आज फलों के भी सुबह 10 से अधिक ट्रक यहां पहुंचे हैं, तो सब्जियां भी छोटे वाहनों और ट्रकों में यहां आती रही। सुबह से ही मंडी में भारी भीड़ रही। वापस हालात सामान्य हो गए। पहले जैसे ही दोनों मंडियों में कारोबार सुचारू रूप से चलता रहा।

Related Articles

Back to top button
Close