गोरखपुर/नई दिल्ली = केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा शुक्रवार को गोरखपुर में एक सड़क हादसे में घायल हो गए। हादसा उस वक़्त हुआ जब काफिले के एस्कॉर्ट वाहन से उनकी कार टकरा गयी। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
मनोज सिन्हा को शनिवार को कुशीनगर में डिज़िटल इंडिया के एक प्रोग्राम में भाग लेना है। शुक्रवार को गोरखपुर के रेलवे विश्राम गृह में उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम तय था। शाम के वक़्त राजघाट थाना क्षेत्र से उनका काफिला एनएच-28 पर गोरखपुर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान काफिले के एस्कॉर्ट वाहन के आगे अचानक कोई राहगीर आ गया जिससे ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और पीछे चल रही सिन्हा की कार एस्कॉर्ट वाहन से टकरा गयी।
बताया गया है कि इस हादसे में सिन्हा के बाएं कंधे, हाथ और पैर में चोट आयी है। घायलावस्था में उन्हें फ़ौरन गोरखपुर के बेतिया हाता स्थित अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने चोटिल बाएं हाथ पर कच्चा प्लास्टर चढ़ा दिया है। उन्हें और कोई अंदरूनी चोट तो नहीं आई, हॉस्पिटल के डॉक्टर इसकी जांच-पड़ताल कर रहे हैं।