संसद में कुलभूषण मसले पर सुषमा ने पाक को लताड़ा
शुक्र है कि पाकिस्तान सरकार ने अब तक ये नहींं कहा कि कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूतों में बम था : विदेश मंत्री
नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (हि.स.)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरूवार को संसद के दोनों सदनों में पाक जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से मिलने गई उसकी मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में हुए दुर्व्यवहार पर बयान दिया। सदन में पाकिस्तान की इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए स्वराज ने कहा कि दोनों भारतीय महिलाओं के मंगलसूत्र, बिंदी, चूड़ियां उतरवाकर उन्हें विधवा की तरह कुलभूषण से मिलने जाने दिया। इतना ही नहीं जाधव की पत्नी के जूते उतरवाए, लेकिन ये कहते हुए वापस नहीं किए कि उसमें कोई धातु से बना ऑब्जेक्ट का शक था। पाक सरकार को लताड़ लगाते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में स्वराज ने कहा कि शुक्र है कि पाक सरकार ने अब तक ये नहींं कहा कि कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूतों में बम था।
स्वराज ने संसद को बताया कि पाकिस्तान से वापस आकर कुलभूषण जाधव की मां अवंति और पत्नी चेतना ने उनसे मुलाकात की और पाकिस्तान में उनके साथ हुए व्यवहार की सारी जानकारी दी थी। संसद में बयान देने से पहले आज सुबह उन्होंने दोबारा कुलभूषण जाधव की मां से फोन पर बात कर स्पष्ट करना चाहा कि क्या उनका भी मंगलसूत्र उतरवाया गया था। कुलभूषण की मां ने कहा कि हां। शायद इसीलिए उनके बेटे ने उन्हें देखते ही सबसे पहले पूछा- बाबा (पिता) कैसे हैं? क्योंकि शायद वो अपनी मां के गले में मंगलसूत्र नहीं देखकर आशंकित हो गया था। उसे पता था कि उसकी मां कभी अपने गले से मंगलसूत्र नहीं उतारती है। स्वराज ने सदन में कहा कि ये शर्मनाक है कि पाक सरकार ने महिलाओं की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा और जान-बूझकर उन्हें विधवाओं की तरह कुलभूषण से मिलने भेजा। इतना ही नहीं, कुलभूषण की मां हमेशा साड़ी पहनती हैं, लेकिन उनसे जबरदस्ती सलवार सूट पहनने को कहा गया। कुलभूषण की पत्नी चेतना के जूते उतरवा लिए गए, जो बार-बार कहने पर भी वापस नहीं दिए गए हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि चेतना के जूतों में कैमरा, रिकार्डर जैसा कुछ हो सकता है। आश्चर्य की बात है कि वे एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई गईं, फिर एमेरेट्स से इस्लामाबाद पहुंचीं। माना भारत में नहीं, लेकिन क्या दो-दो विदेशी एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा जांच में ये पता नहीं चला?
सुषमा स्वराज ने आगे कहा कि इतना ही नहीं दोनों महिलाओं को मुलाकात के बाद जान-बूझकर ऐसे दरवाजे से बाहर लाया गया, जहां पाकिस्तानी मीडिया खड़ा था। उन लोगों के लिए कार लाने में भी जान-बूझकर देरी की गई, जिससे कि वे लोग पैदल चलकर दरवाजे से दूर हों और मीडिया के और पास आ जाएं। इसी दौरान पाकिस्तानी मीडिया ने कुलभूषण की मां-पत्नी से अपमानजनक सवाल पूछे।
पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने ईरान-पाकिस्तान सीमा से अगवा किया था। बाद में जाधव पर जासूसी करने का आरोप लगाकर उन्हें फांसी की सजा सुना दी गई थी, जिस पर हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने रोक लगा रखी है।