खबरे

श्रीलंका के एकदिवसीय और टी-20 टीम के कप्तान बने थिसारा परेरा

नई दिल्ली, 29 नवम्बर (हि.स.) । भारत के खिलाए तीन मैचों की एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला के लिए हरफनमौला खिलाड़ी थिसारा परेरा को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। 

परेरा ने सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा की जगह ली है। जिनकी कप्तानी में श्रीलंका को भारत ने उन्हीं के घर में 5-0 से मात दी थी। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम के खराब प्रर्दशन के बाद मैथ्यूज की जगह थरंगा को कप्तान बनाया गया था। जबकि टेस्ट टीम की कमान दिनेश चांदीमल को सौंपी गई थी। 

थरंगा ने बल्ले से तो कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी कप्तानी में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन निचले स्तर का रहा। थरंगा ने वर्ष 2017 में 22 एकदिवसीय मैचों में 47 की औसत से 800 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक और दो शतक शामिल थे, लेकिन उनकी टीम को दक्षिण अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान के खिलाफ तीन श्रृंखलाओं में क्लीन स्विप का सामना करना पड़ा। 

Related Articles

Back to top button
Close