शिवसेना की मांग, मुंबई के पांच रेलवे स्टेशनों के नाम बदले.
Maharashtra. मुंबई, 19 मार्च – मुंबई के पांच रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग शिवसेना ने की है। शिवसेना का मानना है कि वर्तमान में कुछ नाम ऐसे हैं, जिनका बदला जाना अति आवश्यक है।
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि पश्चिम रेलवे के एलफिस्टन का नाम प्रभादेवी, मुंबई सेंट्रल का नाम नाना शंकर सेठ, चर्नी रोड का नाम गिरगांव, मध्य रेलवे के करी रोड का नाम लालबाग और सैंडहस्र्ट रोड का नाम डोंगरी किया जाए। सांसद सावंत का कहना है कि वर्तमान समय में जो नाम रेलवे स्टेशनों के हैं, वे ब्रिटिश काल में रखे गए थे। इन नामों को बदलने की जरुरत है।
ये भी पढ़े : योगी की टीम में मोहसिन रजा इकलौते मुस्लिम मंत्री, मिली अहम जिम्मेदारी.
सावंत ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा है कि हालांकि बॉम्बे का नाम मुंबई करने के बाद अनेक लोग मुंबई को बॉम्बे ही बोलते हैं, यह गलत है।