रुद्रप्रयाग, 04 मई (हि.स.)। केदारनाथ भगवान के रक्षक भैरवनाथ के कपाट शनिवार को भक्तों के लिए खोले जाएंगे। परंपरा के अनुसार भैरवनाथ के कपाट खुलने के बाद ही केदारनाथ मंदिर में रोज पूजा शुरू होगी। अब शुक्रवार तक भक्त केदारनाथ मंदिर में मात्र दर्शन कर सकेंगे। परंपराओं के अनुसार भैरवनाथ के कपाट खुलने के बाद ही केदारनाथ मंदिर में रोज पूजा व भोग लगाया जाता है। जो सदियों से चल आ रहा है।
PM मोदी ने देवभूमि को निराश किया: कांग्रेस
भैरवनाथ मंदिर के पुजारी अरविंद शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ के कपाट खुलने के पश्चात पहले आने वाले मंगलवार व शनिवार को ही भैरवनाथ के कपाट खोलने की परंपरा है। केदारनाथ में भैरवनाथ भगवान केदार के रक्षक के रूप में माने जाते हैं। केदारनाथ मंदिर से पांच सौ मीटर की दूरी पर पहाड़ी पर भैरवनाथ का मंदिर स्थित है।