वैज्ञानिकों ने खोजी डायनासोर की नई प्रजाति
नई दिल्ली, 18 जुलाई : वैज्ञानिकों ने कनाडा में एक रंगबिरेंगे पक्षी की तरह दिखने वाले डायनासोर की प्रजाति की खोज की है जिसका आकार इंसान जितना था।
कनाडा के अल्बर्टा में यह नीले रंग के पंखों वाला जीव 7 करोड़ वर्ष पहले विचरता था। रेड डीप रिवर वेली में सालों दबे रहने के बाद अब इसके अवशेष निकाले गए हैं। यह क्षेत्र डायनासोर की कब्रगाह के तौर पर जाना जाता रहा है।
उपराष्ट्रपति चुनावः नायडू ने किया नामांकन, पीएम मोदी ने दी बधाई
वैज्ञानिकों का मानना है कि गहन शोध के बाद इन जीवाश्मों से जुड़े और अधिक सत्य सामने आयेंगे। पलाइओन्टोलॉजिस्ट्स(जीवाश्म अध्य्यनकर्ता) ने शुरू में सोचा था कि ‘अल्बर्टवेनरेटर करी’ की हड्डियां उसके करीबी रिश्तेदार ट्रोडोन की थी। ट्रोडोन को सबसे स्मार्ट डायनासोर माना जाता है।
रॉयल ओंटारियो संग्रहालय के कशेरुकावादी जीवाश्मीकी के वरिष्ठ क्यूरेटर प्रोजेक्ट के नेतृत्वकर्ता डेविड इवांस ने कहा, ‘‘इन छोटे पंख वाले डायनासोर की नाजुक हड्डियां बहुत दुर्लभ हैं। हम भाग्यशाली हैं कि कि हमें खोपड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मिला जिससे हम अल्बर्टवेंटायर को एक नई प्रजाति के रूप में अलग कर पाने में सक्षम हुए।’’