नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। भारत के उभरते स्क्वैश खिलाड़ी वेलवन सेंथिलकुमार को पीएसए वर्ल्ड टूर इवेंट के वेस्टरैंड ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। खिताबी मुकाबले में एक बार फिर मिस्र के मोहम्मद एल्शर्बिनी ने सेंथिलकुमार को मात दी। एल्शर्बिनी ने सेंथिलकुमार को सीधे सेटों में 11-8, 11-3, 11-8 से मात दी।
बता दें कि एल्शर्बिनी ने इससे पहले जोहान्सबर्ग में पार्कवीयू ओपन के फाइनल में भी सेंथिलकुमार को मात दी थी।
एशियाई खेलों से बाहर हुआ क्रिकेट
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वेलवन ने चौथे वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीका के त्रिस्टान आइसेल को सीधे गेम में 16-14, 15-13, 11-7 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनायी थी। नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। भारत के उभरते स्क्वैश खिलाड़ी वेलवन सेंथिलकुमार को पीएसए वर्ल्ड टूर इवेंट के वेस्टरैंड ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। खिताबी मुकाबले में एक बार फिर मिस्र के मोहम्मद एल्शर्बिनी ने सेंथिलकुमार को मात दी। एल्शर्बिनी ने सेंथिलकुमार को सीधे सेटों में 11-8, 11-3, 11-8 से मात दी।
बता दें कि एल्शर्बिनी ने इससे पहले जोहान्सबर्ग में पार्कवीयू ओपन के फाइनल में भी सेंथिलकुमार को मात दी थी।
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वेलवन ने चौथे वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीका के त्रिस्टान आइसेल को सीधे गेम में 16-14, 15-13, 11-7 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनायी थी।