विश्व योग दिवस पर पालघर जिला के अधिकारियो ने किया योग .
केशव भूमि नेटवर्क :-पालघर में विश्व योग दिवस पर पालघर के कलेक्टर अभिजित बांगर , एसपी शारदा राउत , व अन्य अधिकारियो द्वारा योगा करके विश्व योग दिवस मनाया गया .
मंगलवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर पालघर कलेक्टर ऑफिस के तरफ से पालघर के सोनोपंत दांडेकर महाबिद्यालय में और पुलिस दल के अधिकारियो की तरफ से सूर्या कालोनी में योगा शिविर का आयोजन किया गया था , जंहा पालघर जिला के अधिकारियो और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम का फायदा उठाते हुए योगा किया . इस अवसर पर योगा के लिए उपस्तिथ अधिकारियो और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पालघर के कलेक्टर अभिजित बांगर ने कहा योगा एक ऐसा अभ्यास है जिसे करने से हम लोगो को मानसिक
.शारीरिक .बीमारियों और तनाव से मुक्ति मिलती है , और हमें स्वास्थ्य रहने के लिए प्रतिदिन सुबह कम से कम एक घंटा योगा अभ्यास करना चाहिए . इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी किशोर तावडे, निवासी उपजिलाधिकारी राजेश काटकर, एसडीएम शिवाजी दावभट, जिला खाद्द अधिकारी उमेश बिरारी, तहसिलदार सुरेंद्र नवले व बड़ी संख्या में अधिकरी और कर्मचारी उपस्तिथ थे , वही बीजेपी व बिभिन्न संस्थाओ स्कूलों द्वारा इस अवसर पर पालघर ,बोईसर ,दहानू ,मनोर ,सफाला ,तलासरी ,वाडा ,और आस पास के क्षेत्रो में भी योगा शिविर का आयोजन किया गया था जंहा नेतावो के साथ लोगो ने भी योगा कर के योग दिवस मनाया , साथ ही स्कुलो और कालेजो में भी योग दिवस मनाया गया .