खबरेस्पोर्ट्स

विश्व कप निशानेबाजी : भाकर और ओम चौथे स्थान पर रहे

चांगवान (ईएमएस)। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और ओम प्रकाश मिठारवाल आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में चौथे स्थान पर रहे हैं। 10 मीटर मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में भाकर और ओम विश्व रिकार्ड के बाद चौथे स्थान पर रहे। इस जोड़ी ने प्रतियोगिता के क्वालीफिकेशन में 778 अंक हासिल कर विश्व रिकार्ड बनाया था। वह इस तरह जर्मनी के क्रिस्टियन और सांड्रा रेट्ज की जोड़ी से एक अंक से आगे रहे जिन्होंने पांचवें स्थान से क्वालीफाई करने के बाद रजत पदक जीता। वहीं चीन के जियाओजिंग जी और जियाऊ वु की जोड़ी ने फाइनल्स में 487.7 के विश्व रिकार्ड स्कोर से स्वर्ण पदक जीता। सर्बिया के दामिर मिकेच और जोराना अरूणोविच ने कांस्य पदक जीता।

यहां दिन की पहली पदक स्पर्धा में भारत के संजीव राजपूत ने पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया पर वह आठवें स्थान पर रहे। उन्होंने 1178 के स्कोर से छठे स्थान से फाइनल में क्वालीफाई किया था। वहीं अन्य दो भारतीय युवा खिलाड़ी अखिल शेरॉन और स्वप्निल कुसाले 17 वें और 24 वें स्थान पर रहे। इन दोनों ने 1172 और 1171 अंक हासिल किये। वहीं मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा में हीना सिद्धू और शहजार रिजवी की भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन में 762 अंक के स्कोर से 19 वें स्थान पर रही।

Related Articles

Back to top button
Close