खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

विरार में पहला आर्ट नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन का उद्घाटन

विरार (आर एन सिंह) : महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए विरार में पहला आर्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन का उद्यघाटन किया गया| इस अवसर पर “एएनआईडी” की संचालिका युगांधरा नाईक ने कहा कि इसके माध्यम से व्यवसाय के क्षेत्र में महिलाओं को अच्छा अवसर मिलेगा| उन्होंने कहा कि इसके लिए उनको मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा के लिए जाना होता था, लेकिन अब उन्हें आर्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजाइन के प्रारंभ होने से दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी| नाईक ने कहा अब समय आ गया है कि “महिलाऐं अपने सपने कैरियर को डिजाइन करें”|

ज्ञात हो कि फैशन डिजाइन और इमिनिटेशन ज्वैलरी प्रशिक्षण के लिए तालुका से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं को लोकल का सफर करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है| महिलाओं को अधिक से अधिक आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने के लिए “एएनआईडी” का विरार पश्चिम अंतर्गत  स्थित नियर प्लेटफॉर्म नं.2, शिव-पार्वती चेंबर,गावठन में मंगलवार की सायं को सिद्धार्थ ठाकुर के हाथों उद्धघाटन किया गया| इस अवसर पर प्रकाश नाईक, सिद्धार्थ ठाकुर, प्रथम महापौर राजीव पाटिल और समाज सेवक प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया| कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया|

उक्त अवसर पर प्रकाश नाईक ने बताया कि तालुका में इस तरह के इंस्टीट्यूट के प्रारंभ होने से महिलाओं के व्यवसायिक स्तर बढ़ेंगे और वे अधिक से अधिक आत्मनिर्भर होगी| वही “एएनआईडी” की संचालिका ने बताया कि कंप्यूटर एडेड डिजाइन (CAD) से लेकर टेक्सटाइल डिजाइन, परिधान निर्माण, फैशन डिजाइन डिप्लोमा, मास्टर्स इंटीरियर डिजाइन आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा| इसके साथ ही अन्य व्यवसायिक प्रशिक्षण भी जोड़ा गया है| गरीब महिलाओं के प्रशिक्षण के लिए 50 प्रतिशत फ़ीस में छूट दी जायेगी|      

Related Articles

Back to top button
Close