वाहनों के शीशे साफ होने पर ही मिलेगा फिटनेस प्रमाण पत्र
लखनऊ, 04 जनवरी= परिवहन विभाग अब गंदे शीशे वाले वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं देगा। गाड़ी चाहे सरकारी विभाग की हो या निजी ऑपरेटर की यह नियम सब पर लागू होगा।
परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए शीशे का साफ होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब वाहनों के शीशे साफ होने पर ही फिटनेस प्रमाण पत्र मिलेगा।
अधिकारी ने कहा कि ठंड में सुबह-शाम धुंध रहती है और देर रात हाइवे पर कोहरा रहता है। इस दौरान सामने से आ रहे वाहन कम दिखाई देते हैं। सड़क दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इस वजह से गाड़ियों को चलाते वक्त शीशे को साफ रखना जरूरी है। ऐसे में गाड़ियों के फिटनेस चाहे ऑटो हो या टेम्पो, सिटी बस हो या रोडवेज बस, सरकारी गाड़ी हो या प्राइवेट बस ऑपरेटर, हल्की गाड़ी हो या व्यवसायिक गाड़ियां, हर प्रकार की गाड़ी की फिटनेस तभी होगी जब उस गाड़ी का शीशा साफ होगा।