लॉस एंजेल्स, 15 जनवरी (हिस)। अमेरिका का एक अग्रणी खुदरा स्टोर ‘ वाल मार्ट ’ के प्रबंध मंडल ने हिंदू समुदाय के कड़े विरोध के बाद अब अराध्य देव ‘गणपति’ की आकृति वाले महंगे खिलौने की बिक्री बंद करने का फैसला किया है।
विदित हो कि हिंदू संगठनों ने वाल मार्ट प्रबंध मंडल को एक ज्ञापन दे कर विरोध प्रकट किया था। ‘यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिंदूइज़्म’ के अध्यक्ष राजन ज़ेड के अनुसार, वाल मार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डग मैकमिलन और बोर्ड चेयरमैन ग्रेगरी पेनर से इसको लेकर औपचारिक रूप से क्षमा मांगने को कहा गया था। लेकिन उन्होंने अभी तक क्षमा नहीं मांगी है।