वायुसेना में इस्तेमाल नहीं हो रहे 15 हवाई अड्डे लौटाएगी सेना
नई दिल्ली (ईएमएस)। वायुसेना या मिलिट्री कार्य के लिए इस्तेमाल नहीं हो रहे 15 हवाई अड्डों को रक्षा मंत्रलय नागरिक उड्डयन महकमे को वापस लौटाएगा। जिससे इन हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों की संभावनाओं का पता लगाया जा सके। वायुसेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस समय वायुसेना और रक्षा मंत्रलय के नियंत्रण में 39 हवाई अड्डे ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल न के बराबर हो रहा है।
वायुसेना ने हाल में एक रिपोर्ट सरकार को सौंपते हुए कहा कि इनमें से 15 हवाई अड्डे ऐसे हैं जिनकी उसे जरूरत नहीं है। जबकि बाकी 24 हवाई अड्डों का वह भविष्य में इस्तेमाल कर सकती है, इसलिए वहां आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चरणबद्ध योजना बनाई जाएगी। जिन 15 हवाई अड्डों को वापस लौटाने का फैसला किया है, उनमें उत्तर प्रदेश के 3 हवाई अड्डे इरादतगंज, अकबरपुर तथा शहबाजकुली भी शामिल हैं।