वसई रेलवे स्टेशन गटर का स्लैब धस जाने से 15 रेल यात्री हुए जख्मी .
केशव भूमि नेटवर्क :=मुम्बई से सटे पालघर जिला के वसई रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर एक पर गटर का स्लैब धस जाने से 15 रेल यात्री हुए जख्मी हो गये. जिसमे यात्रियों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
बतया जा रहा की हमेशा की तरह आज सुबह करीव 8:30 वजे वसई से काफी संख्या में लोग काम पर जाने के लिए वसई रेलवे स्टेशन पंहुचे थे। तभी उन्हें पता चला की लोकल ट्रेन लेट चल रही है.लोकल ट्रेन लेट होने के कारण फ्लेट फार्म पर भीड़ बढ़ती गयी। प्लेटफार्म नम्बर एक से थोड़ा बाहर ट्रेन का इंतजार कर रहे 25 से 30 यात्री घडाम कर गटर के अंदर जा गिरे इससे पहले कोई कुछ समझ पाता एक नम्बर प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई. और जब लोगो ने देखा तो पता चला की यात्री जिस जगह पर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे उसके निचे एक बड़ा गटर था | जिसका स्लैब टूट जाने की वजह से उस पर खड़े सभी यात्री गटर में गिर गए जिसमे से 15 लोगो को गंभीर चोट आई है जबकि दो यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है |
गटर में गिरने वाले यात्रियों में 13 पुरुष और 2 महिलाए है | जिनका इलाज वसई के रीवा होस्पिटल में चल रहा है | जिस गटर का स्लैब टूटा है उसे बने हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है |जिसकी वजह से इस घटना के बाद यात्री काफी नाराज है और गटर का घटिया काम करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे है |