वर्धा में गन्ने के खेत में शॉट सर्किट से लगी आग, 11 लाख का नुकसान
मुंबई, 07 दिसम्बर (हि.स.)। वर्धा जिले के उमरी में चार एकड़ में लगाए गए गन्ने में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और पूरा गन्ना जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड से तकरीबन 11 लाख 70 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। किसान ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।
वर्धा जिले के उमरी में किसान विजय आनंदराव पोफले ने सर्वे क्रमांक-3 में स्थित दो हेक्टर अर्थात चार एकड़ खेती में गन्ना लगाया था। खेती में लगाए गए गन्ना के उपर से विद्युत वितरण कंपनी का तार गया था और यह तार नीचे लटक रहा था, बार-बार शिकायत पत्र देकर सही करने के लिए कहा गया, पर विद्युत वितरण कंपनी लापरवाह बनी रही।
किसान के अनुसार दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में गन्ने की कटाई की जाती, लेकिन इसके पहले ही चार एकड़ में लगे गन्ने में आग लग जाने से पूरा गन्ना जलकर राख हो गया है। 7.70 लाख मूल्य का गन्ना और चार लाख रुपये का सिंचाई यंत्र इस आग में जलकर राख हो गया है। इस तरह से किसान का तकरीबन 11 लाख 70 हजार रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई गई है। किसान विजय पोफले ने शासन-प्रशासन से नुकसान भरपाई देने की मांग की है।