नई दिल्ली, = लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत नए थल सेनाध्यक्ष होंगे और एयर मार्शल बीएस धनोआ एयर स्टाफ के नए प्रमुख होंगे। केंद्र सरकार ने शनिवार को दोनों सर्वोच्च पदों के लिए इनके नामों को अंतिम रूप दिया।
लेफ्टिनेंट जनरल विपिन रावत को नया चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाया गया है जो जनरल दलबीर सुहाग की जगह लेंगे।लेफ्टिनेंट जनरल रावत पहली जनवरी, 2017 को पद संभालेंगे। वे 11 गोरखा राइफल्स से हैं।
एयर स्टाफ के नए प्रमुख एयर मार्शल बीएस धनोआ होंगे। वह भी नए साल के पहले दिन चार्ज सम्भालेंगे। इस प्रकार सेना और वायुसेना के नए प्रमुखों का एलान पूर्व सेनाध्यक्ष और वायुसेना प्रमुख के रिटायर से ठीक 14 दिन पहले हुआ है। हालांकि इससे पहले सैन्य प्रमुखों के नाम उनके पूर्ववर्ती प्रमुखों की सेवानिवृत्ति से दो महीने पहले ही घोषित करनेे की परम्परा रही है। दरअसल जनरल दलबीर सुहाग और वायुसेना प्रमुख अरूप राहा (दोनों ही) 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।