Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

लगातार 10वें साल भी नहीं बढ़ी मुकेश अंबानी की सैलरी , इतना मिला ………

– लगातार 10वें साल 15 करोड़ रुपए वेतन मिला

नई दिल्ली (ईएमएस)। देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से लगातार 10वें साल 15 करोड़ रुपए वेतन मिला है। अंबानी ने स्वेच्छा से पिछले दस साल से वेतन में कोई वृद्धि नहीं ली है। अंबानी ने 2008-09 से अपना वेतन, अन्य लाभ, भत्ते तथा कमीशन 15 करोड़ रुपए नियत कर रखा है। उससे पहले उनका वेतन सालाना करीब 24 करोड़ रुपए था। वहीं दूसरी ओर 31 मार्च 2018 को समाप्त वित्त वर्ष में उनके रिश्तेदार निखिल और हितल समेत कंपनी के पूर्णकालिक निदेशकों के वेतन में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है।

कानपुर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू का एसी फेल होने से चार मरीजों की मौत!

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सालाना रिपोर्ट में कहा ‎कि चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी अंबानी का पारितोषिक 15 करोड़ रुपए पर तय है। यह प्रबंधकीय पारितोषिक के मामले में संयम रखने के व्यक्तिगत उदाहरण देने की उनकी इच्छा को प्रतिबंबित करता है। वित्त वर्ष 2017-18 में उनके पारितोषिक 4.49 करोड़ रुपए में वेतन और भत्ता शामिल है। वर्ष 2016-17 में यह राशि 4.16 करोड़ रुपए थी । हालांकि, उनका कमीशन 9.53 करोड़ रुपए पर यथावत रहा है। वहीं अन्य सुविधाओं की मद में दी जाने वाली राशि 60 लाख रुपए से घटकर 27 लाख रुपए रह गई है।

Related Articles

Back to top button
Close