जोहानसबर्ग, 29 नवम्बर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस रैम स्लैम टी-20 लीग से वापसी को तैयार हैं। मॉरिस लीग में लायंस के खिलाफ टाइटन्स के लिए खेलेंगे।
मॉरिस को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान पीठ के निचले हिस्से में समस्या हो गई थी जिसके कारण वह मेनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।
मॉरिस की अनुपस्थिति के बावजूद टाइटन्स की टीम ने घरेलू ट्वेंटी-20 लीग में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार भी है।
हालांकि मॉरिस के ऊपर इस मैच से अपनी फिटनेस हासिल करने और जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का दबाव होगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट मैच खेलेगी इसके बाद भारत के खिलाफ तीन टेस्ट, छह एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी।