पटना, सनाउल हक़ चंचल-
पटना। राजद अध्यक्ष लालू यादव से आज रेलवे के होटल के बदले पटना में तीन एकड़ ज़मीन लेने के मामले में सीबीआइ पूछताछ करेगी। लालू यादव इस पूछताछ के लिए शनिवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं उनके बेटे और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पिछले कई दिनों से दिल्ली में कैम्प कर रहे हैं।
चारा घोटाले में जनवरी 1997 में हुई पूछताछ के बाद ये दूसरा मौका है जब एजेंसी विधिवत रूप से किसी मामले में लालू यादव और उसके बाद उनके परिवार के किसी और सदस्य के साथ पूछताछ करेगी। सोमवार को ये पूछताछ सीबीआइ के दिल्ली मुख्यालय पर होगी।
लालू यादव की सीबीआइ में पेशी को लेकर राजद नेता शक्ति सिंह ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक साजिश के तहत लालू जी को तोड़ना चाहते हैं लोग।
ये मामला उनके रेल मंत्री काल का हैं जब पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत रेलवे के दो होटेल जो ओडिशा के पुरी और रांची में थे, उन्हें पटना के सुजाता ग्रुप को दिया गया।