खबरेदेश

रेल यात्रियों को अच्छी सेवा के लिए करना चाहिए भुगतान : जेटली

नई दिल्ली, –   वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अगले वर्ष फरवरी माह में पेश होने वाले पहले संयुक्त बजट में रेल किराया बढ़ाए जाने का संकेत दिया है। जेटली के अनुसार रेल यात्रियों को अच्छी सेवा के लिए भुगतान करना चाहिए।

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने मंगलवार को यहां रेलवे में लेखांकन सुधारों पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि पिछले कई सालों से रेल बजट की सफलता का पैमाना उपभोक्ताओं को सब्सिडी और ट्रेनों के बारे में लोकलुभावन घोषणाएं रहा है। उन्होंने गैर प्रमुख कार्यों जैसे रेलवे में मिलने वाली सुविधाओं की आउटसोर्सिंग पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि जब तक रेलवे अपने प्रदर्शन और आंतरिक प्रबंधन प्रणाली को मजबूत नहीं करेगा, वह राजमार्गों और एयरलाइनों के यात्री और माल परिवहन क्षेत्रों से प्रतिस्पर्धा में पिछड़ जाएगा।

सम्मेलन में रेल मंत्री सुरेश प्रभु, सीआईआई, फिक्की, वाणिज्य, पीएचडी चैंबर,एसोचैम, कॉर्पोरेट और प्रोफेशनल्स सहित शीर्ष उद्योगपतियों के अलावा भारत सरकार के सचिव, उप नियंत्रक एवं महालेखा, सीजीए, नीति आयोग, अन्य लघु श्रृंखला, डब्ल्यूबी और सीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button
Close