Home Sliderखबरेविदेश

रिवेंज पॉर्न मामले में एतिहासिक फैसला , गर्लफ्रैंड की अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने पर 42 करोड़ ……..

– महिला की न्यूड तस्वीरें, विडियो इंटरनेट पर पोस्ट करने का मामला

कैलिफॉर्निया (ईएमएस)। अमेरिका के कैलिफॉर्निया में रिवेंज पॉर्न मामले में पीड़ित महिला को 42 करोड़ रुपये का हर्जाना ‎मिला है। ‎जिसने यह हर्जाना चुकाया है उस शख्स पर महिला की न्यूड तस्वीरें, विडियो इंटरनेट पर पोस्ट करने का आरोप था। महिला के वकील के मुताबिक रिवेंज पॉर्न मामलों में यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा हर्जाना है।

एक अज्ञात महिला ने डेविड इलमा नाम के शख्स पर सिविल कोर्ट में केस फाइल किया था। साल 2013 में महिला और उसके बॉयफ्रेंड का ब्रेकअप हुआ था।

गैंगरेप के खिलाफ राहुल का कैंडल मार्च , भीड़ ने प्रियंका से की धक्का-मुक्की, भड़की ……

इसके बाद से ही शख्स ने महिला की अश्लील तस्वीरें और विडियो पॉर्नोग्रफी वेबसाइट्स पर डालने शुरू कर दिए। कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक शख्स ने महिला को धमकी दी कि वह उसकी जिंदगी इतनी बर्बाद कर देगा कि वह आत्महत्या कर लेगी। कोर्ट ने अपने आदेश में 4 लाख 50 हजार डॉलर कॉपीराइट उल्लंघन, 30 लाख डॉलर गंभीर मानसिक तनाव और 3 लाख अन्य क्षतियों की पूर्ति के लिए चुकाने का आदेश दिया। इस पूरे मामले में दोषी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button
Close