Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

रिलायंस AGM : 15 अगस्त से शुरू होगा जियो ब्रॉडबैंड का रजिस्ट्रेशन , मिलेंगी ये सुविधा ……..

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज वार्षिक आम सभा (एजीएम) में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा जियो गीगाफाइबर को लांच कर दिया है। इस गिफ्ट के ऐलान के साथ ही कंपनी टेलीकॉम के बाद डीटीएच सेक्टर में भी धमाल मचा सकती है। 

एजीएम में ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने जियो 2 फोन लॉन्च किया. यह फोन 15 अगस्त से उपलब्ध होगा. जियो 2 फोन के अलावा गीगा टीवी, सेटअप बॉक्स और गीगा राउटर भी लॉन्च किया गया.

जियो फोन में ये होंगे बदलाव- तीन बड़े बदलाव  नए ऐप्स का सपोर्ट 

1.YouTube, Facebook और WhatsApp अब जियो फोन पर होगा उपलब्ध

2.बोल कर यूज कर सकेंगे वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब

3. डेमोंस्ट्रेशन के दौरान दिखाया जा रहा है कि कैसे इन सर्विस को यूज किया जा सकता है

JioPhone  Monsoon हंगामा ऑफर

पुराने जियोफोन को एक्स्चेंज करके नया फोन ले सकते हैं. एक्सचेंज करने के लिए आपको 500 रुपये देना होगा.

अब जियो फोन की इफेक्टिव प्राइस 1500 से रुपये से घट कर 500 रुपये कर दी है

15 अगस्त से 2,999 रुपये के कीमत पर मिलना शुरू होगा JioPhone 2

JIO Phone 2 का हुआ ऐलान

गीगा राउटर का हुआ ऐलान, गीगा फाइबर का भी हुआ ऐलान

जियो गीगा टीवी सेट टॉप बॉक्स का भी हुआ ऐलान

जियो टीवी में अब वॉयस कमांड भी काम करेगा. रिमोट में दिया जाएगा नया ऑप्शन

टीवी कॉलिंग फीचर का भी हुआ ऐलान. टीवी से होगी वीडियो कॉलिंग

जियो गीगाफाइबर का बीटा ट्रायल चल रहा है

15 अगस्त से आप गीगाफाइबर के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. जिस जगह से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिलेगा वहां इस सर्विस को जल्दी लॉन्च किया जाएगा. 

मुकेश अंबानी ने गिनाईं हैं ये उपलब्धियां

219 मिनट्स प्रति दिन जियो यूजर्स इस सिम को यूज करता है

नेटवर्क कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ रही है,

हम 99 फीसदी आबादी को कवर करेंगे जहां 4G कनेक्टिविटी होगी हम इस रास्ते पर तेजी से हैं

215 मिलियन कस्टमर्स

हम एक्स्ट्रा इनवेस्ट किए हुए कस्टमर्स को तेजी से बढ़ाएंगे

TRAI स्पीड टेस्ट डेटा ने जियो को फास्टेस्ट नेटवर्क का दर्जा दिया है

जियो फोन

25 मिलियन जियो फोन यूजर्स हैं भारत में

हम जियो फोन को दूसरे लेवल पर ले जा रहे हैं

नए ऑप्शन मिलेंगे जियो फोन में

ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी

भारत ग्लोबल फिक्स्ड ब्रॉडबैंड रैंकिंग में काफी नीचे है

टॉप-5 फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में भारत को लाया जाएगा अगले कुछ सालों में

जियो ने 2500 करोड़ रुपये इनवेस्ट किए हैं फाइबर कनेक्टिविटी में

अब फाइबर कनेक्टिविटी को 1100 शहरों में पहुंचाया जाएगा जहां घर में इसे पहुंचाया जाएगा 

Related Articles

Back to top button
Close