राहुल के इंटरव्यू पर सवाल उठाने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कराएंगे मुकदमा: कांग्रेस
नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गुजरात चुनाव में सत्ता का दुरूपयोग का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा केवल मुद्दों को भटका रही है और चुनावी फायदे के लिए संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचा रही है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी आजकल बहुत घबराई है, जिस तरह गुजरात की जनता ने कांग्रेस को प्यार दिया है, उससे भाजपा डर गई है। 22 साल के कुशासन का जवाब कौन देगा इस बात को भी भाजपा नहीं बता पाई । मोदी जी ने भाषण में विकास और पाटीदार समाज पर हमले, किसानों की समस्याओं को दरकिनार कर कांग्रेस को ही अपने केंद्र में रखा।’
सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी जी ये बताना भूल गए कि 15 लाख नौजवानों के रोजगार का क्या होगा। चुनाव के एक दिन पहले तक घोषणा पत्र तक जारी नहीं किया। इसके विपरीत राहुल गांधी ने संयमित ढंग से सब किया। हद तो तब हो गई जब राहुल गांधी की ओर से गुजरात के कुछ चैनलों को दिये साक्षत्कार को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं की ओर से चैनलों को धमकी दी गई। ये लोग चुनाव आयोग को मुट्ठी में होने का दावा करते हैं।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘क्या भाजपा अब राजनीति के मापदंडों को इस स्तर पर गिरा देगी कि राहुल गांधी के इंटरव्यू को चलाने के लिए पत्रकारों को जेल भेजने की धमकी देगी?’
सुरजेवाला ने कहा, ‘जबकि लोकसभा चुनाव के समय ऐसा ही साक्षात्कार नरेन्द्र मोदी ने स्वयं दिया था। जिस समय राहुल ये इंटरव्यू दे रहे थे, उस समय प्रधानमंत्री अपनी रैली के माध्यम से सभी चैनलों पर लाइव थे।
उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं पर चुनाव आयोग को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘कांग्रेस भाजपा की इस तानाशाही की कड़ी भर्त्सना करती है। चुनाव आयोग के कार्यालय गुजरात के मुख्यमंत्री, भाजपा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नाम से डरते हैं।’
सुरजेवाला ने चुनाव आयोग से इस मसले पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, ‘चुनाव आयोग इस प्रकार की बचकानी धमकियों का संज्ञान ले और चुनाव आयोग के नाम पर लोगों को डराने-धमकाने के लिए भाजपा सरकार के मंत्रियों के ख़िलाफ़ नोटिस जारी करे। इसके साथ ही हम भाजपा नेताओं के खिलाफ इस सिलसिले में मुकदमा भी दर्ज कराएंगे।’