Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

राहुल की इफ़्तार पार्टी में ‎फिर ‎‎दिखी ‎विपक्षी एकजुटता ,PM नरेंद्र मोदी के फिटनेस ‎वि‎डियों पर……

नई दिल्ली (ईएमएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इफ़्तार पार्टी में फिर से विपक्षी एकजुटता ‎‎‎दिखाई दी। आरजेडी, टीएमसी, जेडीएस, जेएमएम, एनसीपी, सीपीएम, एआईयूडीएफ के कई बड़े नेता शा‎मिल हुए। जेडीयू के बाग़ी शरद यादव भी पार्टी में पहुंचे। इस इफ़्तार पार्टी में पहुंचे मेहमानों से बातचीत में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के फिटनेस वीडियो पर चुटकी ली। राहुल ने पूछा क्या आपने मोदी का फ़िटनेस वीडियो देखा है? यह अजीबोगरीब है। राहुल ने सीताराम येचुरी से भी पूछा, क्या आपने अपना फ़िटनेस वीडियो पोस्ट किया है? हाल में आरएसएस मुख्यालय जाने को लेकर सुर्खियों में रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी राहुल की इफ़्तार पार्टी में पहुंचे। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इफ़्तार में शरीक हुए। अध्यक्ष बनने के बाद ये राहुल की पहली इफ़्तार पार्टी थी।

वहीं कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शासन के प्रति उनकी गंभीरता पर सवाल उठाए हैं। गहलोत ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री अपनी फिटनेस दिखाने में व्यस्त हैं, जबकि देश कई गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है। देश की अर्थव्यवस्था की सेहत नाजुक है, पाकिस्तान रोज हमारे सैनिकों और अफसरों को मार रहा है, किसान तनाव के कारण आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री का जुनून अपनी फिटनेस को लेकर है। गहलोत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को मोदी की तरफ से दिए गए फिटनेस चैलेंज की भी खिल्ली उड़ाई। कहा, कई समस्याओं से जूझ रहे इतने बड़े देश के प्रधानमंत्री विपक्ष के नेताओं को फिटनेस चैलेंज दे रहे हैं। यह सब बेतुका लग रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close