नई दिल्ली,19 जनवरी= युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की ओर से ‘खेलो भारत’ के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केडी जाधव स्टेडियम में 20 और 21 जनवरी को कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा।
इस प्रतियोगिता में 22 राज्य हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में महासिंह राव (द्रोणाचार्य अवार्डी), यशवीर सिंह (द्रोणाचार्य अवार्डी), सुजीत मान (अर्जुन अवार्डी), और राजीव तोमर (अर्जुन अवार्डी) नवोदित पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 20 जनवरी को केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में सुबह 11.00 बजे किया जाएगा। रंगारंग कार्यक्रमों के बाद लड़कों के 50,54 58 और 63 व लड़कियों के 40,43,46 और 49 किग्रा वर्गों में मुकाबले खेले जाएंगे।