राष्ट्रवादी और वामपंथी विचारधारा की लड़ाई से दूर रहे वंशवादी दल : गृहमंत्री
National.नई दिल्ली, 28 फरवरी= हाल के दिनों में दक्षिणपंक्षी व वामपंथी विचारधारा के बीच चल रही खींचतान पर केंद्रीय गृहमंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि वंशवादी पार्टियां कृपया दूर रहें। यह राष्ट्रवादी व दूर-वामपंथी विचारधारा की लड़ाई है। जनता तय करेगी कि एक सशक्त भारत के निर्माण के लिए कौन उपयुक्त है।
रिजिजू ने अपने ट्वीटर हैंडल पर उक्त टिप्पणी करते हुए एक तथ्य का भी जिक्र किया। जिसमें कहा गया कि कुछ अंग्रेजों और मुट्ठीभर ठगों ने भारतीय शासकों को पराजित इसलिए नहीं किया कि भारतीय कमजोर थे। बल्कि भारतीय शासकों पर उनको जीत इस वजह से हासिल हुई क्योंकि यहां हर समय एक जयचंद मौजूद था।
केंद्रीय मंत्री ने इस बात का भी जिक्र किया कि किसी को भी राष्ट्रवाद को परिभाषित करने का पूरा अधिकार नहीं है, लेकिन जो भी अफजल गुरु और आतंकियों को समर्थन देकर भारत को तोड़ना चाहेगा वह राष्ट्रद्रोही ही होगा।