राष्ट्रपति भवन में सामूहिक योग समारोह का आयोजन
नई दिल्ली, 21 जून = तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मुखर्जी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। इस वर्ष तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय अभ्यास है जो कई रोगों और स्वास्थ्य विकारों के इलाज के लिए बहुत उपयोगी है। यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है।
SC से लगा जस्टिस कर्णन को झटका , सुनवाई से इनकार
राष्ट्रपति ने सभी प्रतिभागियों को सामूहिक योग प्रदर्शन के लिए स्वागत किया और उन्हें हर रोज योग का अभ्यास करने के लिए कहा ताकि एक फिट मन और फिट शरीर में भगवान का निवास हो।
राष्ट्रपति भवन के आला अधिकारी व कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ राष्ट्रपति एस्टेट के निवासियों ने योग समारोह में बड़ी संख्या में भाग लिया।